
   
   
   
   
साधारण से नियम शर्तें हैं, कृपया देखे
प्रोमोशनल लक्की ड्राॅ योजना : नियम 1. यूजर बीकानेर का होना चाहिए 2. मो. नं. वेरिफिकेशन करना होगा, जो रजिस्ट्रेशन के समय ओ.टी.पी. से हो जाएगा। 3. रजिस्टर्ड यूजर शाम के लक्की ड्राॅ में बटन दबा कर एंट्री करेंगे। इसके टोकन नं. आप के पेज पर दिखाई देंगे। 4. शाम का लक्की ड्राॅ 8 बजे कंप्यूटर द्वारा रेंडमली सेलेक्ट कर के किया जाएगा। 5. आगे इस ड्राॅ को "लक मीटर लक्की ड्राॅ" कहा जाएगा। 6. "लक मीटर" एक प्रमोशनल ईवेंट है, जिसमें नये रजिस्टर होने वाले यूजर्स को उस दिन के "लक मीटर लक्की ड्राॅ" में फ्री एंट्री मिलेगी। 7. रजिस्टर्ड यूजर्स को दोस्तों को बिकबाजार पर इनवाईट करने पर अतिरिक्त टोकन अपने पेज पर दिखाई देगा। 8. जब भी आप (यूजर) द्वारा इनवाईट किया हुआ कोई दोस्त इस प्लेटफाॅर्म पर रजिस्ट्रेशन करेगा, तो उस दिन के शाम के "लक मीटर" में आपकी भी एक फ्री एंट्री होगी। इस तरह आप रोज अपने दोस्तों को इनवाईट करके रोज लक मीटर पर फ्री में अपना लक चैक कर सकते हो। 9. प्रोमोशनल कार्ड होल्डर्स को लक्की ड्राॅ में ऑटोमैटिक एन्ट्री हो जाएगी। उस दिन का आपका टोकन नं. आपके पेज पर आ जाएगा। 10. दोस्तों को इनवाईट करने पर "लक मीटर" में और अतिरिक्त एंट्री की व्यवस्था भी चालू रहेगी। 11. प्रोमोशनल कार्ड 250 रू का है। 12. प्रोमोशनल लक्की ड्राॅ का मेगा ड्राॅ 1 लाख रू का होगा। जिसे आगे " मेगा ड्राॅ " नाम से जाना जाएगा। 13. मेगा ड्राॅ केवल प्रोमोशनल कार्ड होल्डर्स का ही होगा। 14. प्राईम मेंबरशिप बुक करने पर भी "प्रोमोशनल कार्ड" फ्री मिल सकता है। 15. मेगा ड्राॅ में अतिरिक्त एंट्री के लिए आपके पास अतिरिक्त "प्रोमोशनल कार्ड" होने चाहिए । 16. मेगा ड्राॅ का टोकन नं. आपको रसीद नं. के साथ मिलेगा। 17. नियम शर्तों में बदलाव संभव माना जाएगा। बिकबाजार पर डेली विजिट करके दोस्तों को इनवाईट करें और "लक मीटर" में डेली जीतने का और बिकबाजार के होमपेज पे आने का मौका पाएं। *यूजर केवल बीकानेर का निवासी होना जरूरी है।
Abhi aapka user name aur password aapke mobile number hi honge, login karne ke baad my account me change password par ja ke apni suvidhanusar password change kar leve. Aapka mobile number hi aapka user name rahega.